अमरावती

मसानगंज में घर में फांसी लगाकर महिला की आत्महत्या

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – स्थानीय कोतवाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत मसानगंज निवासी विनोद धनालाल कोरी (44) की पत्नी ने कल दोपहर के समय घर में सिलिंग फैन को दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. विनोद कोरी ने पुलिस को दी हुई शिकायत में कहा कि उन दोनों ने कल दोपहर 12.30 बजे के दौरान घर में खाना खाएं. दोनों टीवी देखते बैठे थे. उसके बाद दोपहर 3 बजे के दौरान विनोद कोरी इतवारा बाजार में गया. वहां से 5 बजे चाय पीने के लिए जब वह घर लौटा तो उसे घर का दरवाजा भीतर से बंद दिखाई दिया. उन्होंने दरवाजा तोडकर देखा तो पत्नी ने सिलिंग फैन को दुपट्टे की मदत से फांसी लगा ली थी तब विनोद ने पडोसियों को बुलाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस महिला की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कोतवाली पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है.

Back to top button