साहूकार से मानसिक प्रताडना से त्रस्त होकर महिला ने की खुदकुशी
ब्याज के साथ लौटाई थी पूरी रकम
* मृतक के बेटे ने नांदगांव पुलिस थाना की शिकायत दर्ज
अमरावती/दि.28-कर्ज की रकम ब्याज के साथ लौटाने के बाद भी एक महिला साहूकार द्वारा बार-बार मानसिक रूप से प्रताडित किए जाने से नांदगांव खंडेश्वर निवासी महिला ने खुदकुशी करने की घटना नांदगांव खंडेश्वर में उजागर हुई. इस मामले में मृतक महिला के बेटे ने नांदगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की है.
ब्याज के साथ कर्ज की रकम लौटाने पर भी ब्याज बाकी है, ऐसा कहकर ब्याज वसुल करने महिला साहूकार संबंधित महिला को बार-बार मानसिक तकलीफ दे रही थी. मानसिक प्रताडना से त्रस्त होकर कर्ज का भुगतान करने वाली महिला ने आत्महत्या कर ली. इस प्रकरण में मृतक के बेटे ओम जीवनधर लेकुरवाडे 22 नांदगांव खंडेश्वर की शिकायत पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने एक 55 वर्षीय महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया. आरोपी महिला द्वारा ओम की मां ने कुछ रकम ब्याज से थी. उन्होंने वह रकम ब्याज के साथ लौटाई भी थी. लेकिन ब्याज के पैसे बाकी है, यह दावा साहूकार महिला कर रही थी. रकम लौटाने के लिए वह बार-बार परेशान कर रही थी. जिससे ओम की मां मानसिक रूप से टूट चुकी थी. पूरी रकम लौटाने के बाद भी अब रकम कहां से दें, इस बात की चिंता उन्हें थी. आरोपी ने ब्याज वसुली के लिए दी मानसिक तकलीफ बर्दाश्त नहीं होने से ओम लेकुरवाडे की मां ने 23 जुलाई को आत्महत्या कर ली. साहूकार महिला ने प्रताडित करने से मां ने आत्महत्या करने की शिकायत ओम ने पुलिस को दी. इस शिकायत पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने आरोपी साहूकार महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.