अमरावती

दर्यापुर में सडक पार करती महिला की दुर्घटना में मौत

दर्यापुर/दि.4– दर्यापुर से मूर्तिजापुर मार्ग पर दुपहिया वाहन की टक्कर में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना मंगलवार 3 अक्तूबर को घटित हुई. मृतक महिला का नाम दर्यापुर निवासी इंद्रायणी रामकृष्ण भांगे है.
जानकारी के मुताबिक यह जब सडक हादसा हुआ तब इंद्रायणी भांगे नामक महिला गजानन महाराज के मंदिर से दर्शन लेकर पैदल घर जा रही थी. दर्यापुर से मूर्तिजापुर का मुख्य मार्ग पार करते समय तेज रफ्तार ुसे आ रही दुपिया ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में इंद्रयाणी के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद नागरिकों ने दुपहिया वाहन चालक को पकडने का प्रयास किया. लेकिन वह अपना वाहन घटनास्थल पर ही छोडकर भाग गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पोस्टमार्टम के लिए शव उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया. आरोपी की मोटर साइकिल यातायात पुलिस ने जब्त कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.

Back to top button