अमरावतीमहाराष्ट्र
दुपहिया से गिरी महिला की मौत

अमरावती /दि. 31– दुपहिया वाहन से नीचे गिरने के कारण गंभीर रुप से घायल हुई एक महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. यह घटना 29 जनवरी को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक धामणगांव तहसील के नागरवाडी निवासी सोमनाथ हजारे नामक व्यक्ति 6 जनवरी को महिला रिश्तेदार को साथ लेकर दुपहिया पर सवार होकर अमरावती से धामणगांव जा रहे थे. तब वडाली के उडानपुल के नीचे उनकी दुपहिया द्विभाजक से उछलने के कारण पीछे बैठई महिला नीचे गिर गई. इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन हालत गंभीर रहने से नागपुर रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.फ्रेजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.