अमरावती

येणस में गाज गिरने से महिला की मौत

अपने खेत में काम रही थी महिला

नांदगांव खंडेश्वर/दि.29- तहसील के ग्राम येणस में अपने ही खेत में काम रही कौसल्या ज्ञानेश्वरराव लेंडे नामक महिला पर गाज गिरने से उनकी जगह पर मौत हो गई. 28 सितंबर को जब वह खेत में काम करने गई तब दोपहर 2.30 से 3 के दौरान बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश शुरु हुई. काफी समय होने पर भी जब मां घर पर नहीं लौटने से शाम 6.30 बजे उनका बेटा मंगेश लेंडे खेत में देखने गए तो उनका ध्यान हिवरा के पेड की ओर गया तो वहां कौसल्या लेंडे मृत अवस्था में दिखाई दी. उनका खेत चांदुर रेलवे तहसील में टोंगलाबाद शिवार में आने से टोंगलाबाद के पुलिस पटेल उमेश निस्ताने को इसकी जानकारी दी गई. वे तुरंत घटना स्थल पहुंचे. निस्ताने ने नांदगांव पुलिस थाना को इस बारे में सूचित किया. जानकारी मिलते ही नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना के पीएसआई दर्शन दिकोंडवार अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना का पंचनामा किया. रात 10 बजे कौसल्या लेंडे के शव को नांदगांव खंडेश्वर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बारिश के बचने के लिए वह हिवरा के पेड के नीचे बैठी होंगी. कुछ ही पल में गाज गिरने से उनकी मृत्यु होने की बात निर्दशन में आई. आगे की जांच पीएसआई दर्शन दिकोंडवार कर रहे है. इस समय घटनास्थल पर टाेंंगलाबाद के पुलिस पटेल उमेश निस्ताने, येणस के पुलिस पटेल योगेश फुके व गांव के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button