अमरावतीमहाराष्ट्र

घर की पानी की टंकी में गिरने से महिला की मौत

राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.11- घर की पानी की टंकी में गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई. यह घटना शनिवार 9 नवंबर को राजापेठ थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक महिला 8 नवंबर की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गई. 9 नवंबर को सुबह उसका पति नींद से उठा और झाडू मारने के लिए बाहर निकला तब उसे वहां पानी की टंकी का ढक्कन खुला दिखाई दिया. वह उसे बंद करने गए तब उसकी पत्नी उसमें दिखाई दी. उसने तत्काल बेटी और रिश्तेदारों सहित इस घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. अग्निशमन दल की सहायता से शव पानी की टंकी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इस प्रकरण में मृतक महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button