अमरावतीमुख्य समाचार

मोटरसाइकिल से नीचे गिरी महिला की मौत

चैतन कॉलोनी से महादेवीखोरी मार्ग की घटना

अमरावती/ दि.8– फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चैतन्य कॉलोनी से महादेवखोरी रोड पर दामाद विशाल गोडे के साथ मोटरसाइकिल से जा रही महिला मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड जाने से रोड पर जा गिरी. जिसके चलते सिर में गहरी चोट लगने के कारण महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
फे्रजरपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशाल गोडे उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/आर- 1653 पर उसकी 55 वर्षीय सास को लेकर जा रहा था. चैतन्य कॉलोनी से महादेवखोरी रास्ते पर जाते समय मोटरसाइकिल की संतुलन बिगड जाने के कारण उसकी सास सिर के बल रोड पर जा गिरी. उसे तत्काल अमरावती जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. परंतु हालत नाजूक होने के कारण नागपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Back to top button