अमरावतीमुख्य समाचार

कुलर का करंट लगने से महिला की मौत

आदिवासी कॉलोनी की घटना

अमरावती/दि.१-सुबह के समय आंगन में पानी छिडकते समय अचानक कुलर का करंट लगने से महिला की मौत हो गई. यह घटना आदिवासी कॉलोनी में शनिवार को सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रंजनाबाई ईश्वर पांडे (६५) घर के आंगन में पानी का छिड़कांव कर रही थी. तभी अचानक पानी छिडकते समय कुलर का जोरदार करंट उसे लग गया. करंट लगते ही रंजनाबाई कुलर से चिपक गई. रंजनाबाई की आवाज सुनकर परिजनों ने दौड़ लगायी. लेकिन वह कुलर से चिपकी नजर आयी. लाठी की सहायता से रंजनाबाई को कुलर से हटाया गया और तत्काल अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित किया. विशाल ईश्वर पांडे की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने आक्समिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button