
अमरावती /दि.2– भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सायत गांव के आंबेडकर चौक परिसर में रहने वाली सुरेखा संतोष इंगले (48) को बिजली का शॉक लगने की वजह से इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सुरेखा इंगले इलेक्ट्रीक हिटर का प्रयोग करते हुए पानी गर्म कर रही थी और इसी दौरान इलेक्ट्रीक हिटर के संपर्क में आने की वजह से उसे बिजली का जोरदार झटका लगा. यह बात समझमें आते ही आसपडोस के लोगों ने उसे तुरंत ही इर्विन अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. इस मामले में मृतक के बेटे रुपेश संतोष इंगले (23, सायत) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर भातकुली पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.