अमरावतीमुख्य समाचार

गाज की चपेट में आकर महिला की मौत

2 घायल, कोकर्डा फाटा की घटना

अमरावती/दि.23– आज दोपहर हुई तेज बारिश के दौरान आसमानी गाज की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा अंजनगांव सूर्जी व दर्यापुर के बीच स्थित कोकर्डा फाटे के पास घटित हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही गाज की चपेट में आकर घायल हुए दोनों लोगों को दर्यापुर के ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया, वही मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी निवासी नरेश मांडवे अपनी पत्नी रोहिणी मांडवे (22) तथा बहन रेश्मा इंगले (25) के साथ कोकर्डा फाटे से होकर गुजर रहे थे. इसी समय बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और इन तीनों पर आसमानी गाज आकर गिरी. जिसमें रोहिणी मांडवे की मौके पर ही मौत हो गई. वही नरेश मांडवे व उसका बहन रेश्मा इंगले घायल हो गये. इसमें से रेश्मा इंगले की स्थिति गंभीर बताई जाती है.

Back to top button