अमरावतीमहाराष्ट्र

कलश यात्रा के दौरान महिला की मृत्यु

मृतक महिला कांडली परिसर की रहनेवाली

परतवाडा/दि.06– शिव महापुराण कथा निमित्त रविवार 5 मई को शहर में निकाली गई मंगल कलश यात्रा के दौरान कांडली की भाविक महिला ललिता सुभाष बालापुरे (58) नामक महिला की सदर बाजार से जबर कलशयात्रा गुजर रही थी उसी समय राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर अचानक तबियत बिगड गई. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया. परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

कांडली के गजानन कॉलोनी परिसर में रहने वाले सुभाष बालापुरे विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हुए है. उनकी पत्नी ललिता बालापुरे हमेशा ही धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागी होती थी. रविवार को भी वह धार्मिक कार्यक्रम में सहभागी होने निकली. मगर अचानक तबियत बिगडने से उनकी मौत हो गई. उन्हें अक्षय व चेतन नामक दो बेटे है. उनके पिछे एक बेटी अश्विनी, पति ऐसा भरापुरा परिवार है.

Back to top button