बाइक की टक्कर में महिला की मौत

तिवसा /दि.21– सडक पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही दुपहिया की जोरदार टक्कर लगने से 55 वर्षीय महिला की मृत्यु होने की घटना मंगलवार 20 मई को दोपहर 1 बजे के दौरान तिवसा शहर के राष्ट्रीय महामार्ग पर घटित हुई. मृतक महिला का नाम धामंत्री निवासी वत्सला सुधाकर वाघाडे है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला वत्सला वाघाडे यह बाजार कर महामार्ग का रास्ता पार कर ऑटो रिक्शा की तरफ जा रही थी, तब सामने से तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वत्सला वाघाडे के सिर पर और पैर पर गंभीर चोटें आ गई. नागरिकों ने महिला को तिवसा के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन उसके सिर से अधिक रक्तस्त्राव होने के कारण उसे तत्काल अमरावती रेफर किया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. इस हादसे के बाद आरोपी दुपहिया सवार अपनी बाइक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.