
* ठोकबर्डा फाटे पर हुआ हादसा
अमरावती/दि.26 – अपने सहेली का जन्मदिन मनाने हेतु दो दुपहिया वाहनों पर ट्रिपल सीट सवार होकर चिखलदरा की ओर जा रहे 6 युवक-युवतियों के साथ परसापुर के निकट ठोकबर्डा फाटे पर एक सडक हादसा घटित हुआ. जिसमें वैष्णवी अर्जुन मस्करे (17, तेलंखडी, पथ्रोट) नामक युवती की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक वैष्णवी की सहेली प्रेरणा संतोष लिल्हरे (तेलंखडी) का जन्मदिन रहने के चलते एक ही ग्रुप में रहने वाले दोस्तों व सहेलियों ने चिखलदरा जाकर बर्थ-डे सेलिब्रेशन करने का निर्णय लिया. जिसके चलते अल्केश चक्रधर राउत, प्रेरणा संतोष लेल्हरे (दोनों तेलंखडी निवासी) व राजवीर गुलिचंद वर्मा (नागपुर) दुपहिया क्रमांक एमएच-27/एएम-1814 पर तथा पियुष संतोष लिल्हरे, वैष्णवी अर्जुन मस्करे (दोनो, तेलंखडी निवासी) व हिना गुलिचंद वर्मा (नागपुर) दूसरे दुपहिया वाहन पर सवार होकर चिखलदरा की ओर जा रहे थे. इसी समय ठोकबर्डा फाटे के निकट विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच-02/एवी-981 ने पियुष लिल्हरे की दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. जिससे पियुष सहित पिछली सीट पर बैठी वैष्णवी मस्करे व हिना वर्मा दुपहिया से नीचे गिर गए. इस समय वैष्णवी मस्करे के सिर के उपर कार का पिछला पहिया चढ गया. जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गई. ऐसे में उसे तुरंत परतवाडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे अमरावती रेफर किया गया. लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पथ्रोट पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.