अमरावती/दि.11 – दो वर्ष पूर्व विवाह हुए एक दंपति ने यहां के पारिवारिक न्यायालय में तलाक के लिए मुकदमा दायर किया. फिलहाल विदेश में स्थायी हुई पत्नी ने अदालत के समक्ष वीडियो कॉल के व्दारा बयान दर्ज कराये. उसे मान्य करते हुए अदालत ने दोनों की सहमति से तलाक करवाया. पारिवारिक अदालत ने वीडियो कॉल के आधार पर तलाक के मामले में निर्णय सुनाया. यह अमरावती पारिवारिक न्यायालय की पहली ही घटना साबित हुई है.
अमरावती में शासकीय सेवा में रहने वाले राहुल व कार्पोरेट दुनिया में नौकरी करने वाली उर्मिला (दोनों के बदले हुए नाम) का जून 2020 में विवाह हुआ. मगर दोनों के बीच लगातार होने वाले विवाद के कारण यहां के पारिवारिक अदालत ने तलाक के लिए मुकदमा दायर किया. उर्मिला ने शारजाह (युएई) में नौकरी करने गई. उसे भारत में पारिवारिक अदालत में गवाही देने के लिए आना संभव नहीं था. इसके कारण एड.पराग ठाकरे ने कानून का आधार देते हुए वीडियो कॉल व्दारा बयान दर्ज करने की विनंती अदालत से की. अदालत ने एड.पराग ठाकरे की दलीले सुनकर विदेश में रहने वाली उर्मिला के वीडियो कॉल व्दारा बयान दर्ज किये और आपसी सहमति से दोनों का तलाक मंजूर किया गया. इसके लिए एड.नरेश सोनी ने भी सहयोग किया.