अमरावती

सेल्फी के चक्कर में महिला पानी में बह गई

उमरखेड तहसील के सहस्त्रकुंड झरने की घटना

  • रेस्क्यू टीम व्दारा तलाश जारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १२ – परिवार के साथ घूमने आयी एक महिला की सेल्फी लेने के चक्कर में नदी के पानी में गिरकर बह जाने की घटना उजागर हुई है. फिलहाल रेस्क्यू टीम महिला की तलाश में जूटी है. यह घटना उमरखेड तहसील के सहस्त्रकुंड झरने में घटी. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड निवासी व पंजाब नैशनल बैंक यवतमाल में लिपिक पद पर कार्यरत संतोष कुृमार, उनकी पत्नी ममता कुमारी, मैथिली व क्रिष्टी यह दो बेटियों के साथ उमरखेड तहसील के विदर्भ-मराठवाडा सीमा पर सहस्त्रकुंड झरना देखने के लिए गए. इस जगह आनंद लेने के बाद मुरली गांव के पास स्थित बांध की पैनगंगा नदी का पानी कम होने के कारण सभी की पानी में उतरने की इच्छा हुई. चारों नदी में उतरकर हाथपैर धोते हुए सेल्फी निकाल रहे थे. इस बीच उपरी भाग में बांध का जलस्तर बढ जाने के कारण पानी छोडने के लिए दरवाजे खोले गए. इससे पहले नदी में रहने वाले पर्यटकों को सावधान करने के लिए भोंगा बजाया था. मगर सेल्फी निकालने के चक्कर में उन्होंने भोंगे की आवाज नहीं सुनी. पानी तेजी से बहने लगा, उन्होंने नदी के किनारे भागने का प्रयास किया. मगर ममता व क्रिष्टी पानी में बहने लगी. इस समय संदीप राठोड नामक दौडते हुए आया और उसने नदी में छलांग लगाकर लडकी को बचा लिया.

Related Articles

Back to top button