महिला को ऑनलाइन 3 लाख रुपए से ठगा

अमरावती /दि.7– ऑनलाइन जालसाजी की घटनाएं लगातार बढती जा रही है. परतवाडा की एक महिला को 3 लाख 11 हजार रुपए से ऑनलाइन ठगा गया. संबंधित महिला का नाम परतवाडा के गणेश विहार निवासी हर्षा धन्नू पंधरे (27) है.
महिला की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने संबंधित मोबाइल धारक के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. 27 अक्तूबर 2024 से 29 अक्तूबर 2024 के दौरान यह आर्थिक व्यवहार महिला ने किया. संबंधित महिला के मोबाइल पर 9 अलग-अलग नंबर से अनेकों ने संपर्क किया. उसका विश्वास करने के लिए महिला को संबंधितों ने जानकारी दी. पश्चात अज्ञात व्यक्ति ने उसे ऑनलाइन डेटा परचेस कर मुनाफा मिलने का प्रलोभन दिया. इसके लिए अलग-अलग युपीआईडी नंबर भेजकर उस पर निर्धारित रकम भेजने कहा. इसके मुताबिक महिला ने 3 लाख 11 हजार 105 रुपए ऑनलाइन 9 अलग-अलग नंबर पर भेजे, लेकिन महिला को कोई मुनाफा नहीं हुआ. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही महिला ने परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.