अमरावती/दि. 26 – प्रिया टाऊनशिप में रहनेवाली नौकरीपेशा महिला के साथ ऑनलाइन रुप से लाखों का फ्रॉड हो गया. उनके खाते से 5 लाख 57 हजार रुपए और क्रेडीट के नाम पर जमा 60 हजार 40 रुपए परस्पर निकाल लिए. महिला की शिकायत पर साईबर थाने ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के साथ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत बताए गए मोबाइल फोन नंबर्स का पता लगाना शुरु किया है. तीन नंबरो से महिला को कॉल आए और रकम परस्पर हडप ली गई.
जानकारी के अनुसार महिला के खाते में उनकी जानकारी के बगैर किसी ने 5 लाख 57 हजार रुपए जमा कर दिए. फिर क्रेडीट की गई 38,700 रुपए की राशि भी ऑनलाइन व्यवहार करते हुए निकाल ली गई. कर्ज के रुप में जमा की गई रकम भी उन्हें बताए बगैर शिकायत किए गए नंबरों के लोगों ने निकाल देने का आरोप उन्होंने किया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरु की है.