अमरावतीमुख्य समाचार

महिला ने ब्लैकमेलिंग की धमकी देकर 14 लाख वसूले

राजापेठ थाने में मामला हुआ दर्ज

अमरावती/दि.6 – कठोरा रोड निवासी ओंकार तुलसीराम बिटणे ने राजापेठ पुलिस थाने में एक महिला व उसके बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि, एक वर्ष पहले आपसी परिचय में आने वाली उक्त महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करते हुए अलग-अलग समय पर करीब 12 लाख रुपए वसूले तथा इसके बाद एक बार फिर ब्लैकमेल करते हुए 2 लाख रुपए देने की मांग की. जिसके चलते उन्होंने उक्त महिला से कहा कि, वह एक बार भी दो लाख रुपए ले ले और कोरे स्टैम्प पेपर पर हस्ताक्षर करते हुए आगे चलकर उन्हें ब्लैकमेल करना बंद कर दे. जिसके बाद ओंकार बिटणे उक्त महिला से मिलने हेतु साई नगर परिसर के मंगलमूर्ति लेआउट में पहुंचे. जहां पर उक्त महिला ने कोरे स्टैम्प पेपर को फाडकर फेंक दिया और उनके वाहन के डिक्की में रखे 2 लाख रुपए के वॉलेट सहित 9,500 रुपए नगद तथा एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व आधार जैसे दस्तावेज निकालकर वहां से अपने बेटे के साथ चली गई. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ भादंवि की धारा 384, 379, 323, 506 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button