-
बोपलवाडी परिसर की घटना
मोर्शी/दि. १२ – मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र के बोपलवाडी परिसर में जलाउ लकडी एकत्रित करने के लिए गई महिला की रेलवे पुल से निचे गिर जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना मंगलवार को घटी. इंधन की लकडी लाने गई महिला को तेजी से आ रही रेलगाडी की हवा का झोका लगने के कारण संतुलन बिगडने से वह निचे जा गिरी थी.
पार्वती महादेव धुर्वे (६०, हिवरखेड, बस स्टैंड परिसर) यह रेलवे पुल के निचे गिरने वाली महिला का नाम है. पार्वती धुर्वे मंगलवार को कुछ महिलाओं के साथ बोपलवाडी परिसर में इंधन की लकडी लाने गई थी. लकडी इकट्ठा करने के बाद महिला बोपलवाडी परिसर स्थित रेलवे पुल के उपर से घर वापस लौट रही थी. इस समय नरखेड से अमरावती की ओर जाने वाली रेलगाडी पुल पर आयी. उस समय रेलगाडी की जोरदार हवा का झोका के धक्के से महिला का संतुलन बिगड गया और वह सीधे पुल के निचे जा गिरी. इस दुर्घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मोैत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश मोर्शी के उपजिला अस्पताल ले जाने के बाद पोस्टमार्टम कराया. लाश परिजनों को सौंपने के बाद बुधवार को महिला के पार्थिव पर अंत्यविधि की गई. आगे की तहकीकात मोर्शी पुलिस कर रही है.