अमरावती

रुग्नवाहिका में ही महिला ने दिया पुत्र को जन्म

शक्ति फॉउंडेशन की मानवीय सेवा

परतवाड़ा/अचलपुर दि १९ -:अभी हाल ही में जुड़वाशहर में ठाकुर प्रमोद गडरेल द्वारा गठित शक्ति फॉउंडेशन की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा से लोग कल्याणकारी कार्य होने लगे है.रुग्नवाहिका की यह निशुल्क सेवा बगैर किसी लाभ , स्वार्थ  के लोगो के काम आने से इसके सृजनकारी परिणाम भी देखने को मिल रहे है.ठाकुर श्याम गडरेल खुद इस सेवा का संचालन कर रहे है.
अभी दो दिन पूर्व रात में डेढ़ बजे शक्ति फाउंडेशन के कार्यरत राम बघेल और पवन जड़िये को समीपस्थ अंजनगाव से फ़ोन पर मदत के लिए निवेदन प्राप्त हुआ. एक गर्भवती महिला दर्द से प्रसुति हेतु कहार रही थी, उसे तत्काल अस्पताल पहुचाना जरूरी था. दोनों एम्बुलेंस लेकर अंजनगाव पहुंचे. पीड़ित महिला के साथ एक अन्य स्त्री व व्यक्ति भी एम्बुलेंस में सवार हुए. वाहन तेज गति से अमरावती की और दौड़ने लगा. इधर विधाता को कुछ और ही मंजूर था. प्रसुति की वेदना से तड़प रही महिला ने बलगावं के समीप, एम्बुलेंस में ही एक हष्टपुष्ट बालक को जन्म दिया. ईश्वर की कृपा देखिये की जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल तरीके से अमरावती रात्रि रुग्णालय ( डफरिन )तक पहुंचाए भी गये.फॉउंडेशन की मानवीय सेवा से प्रभावित होकर महिला ने अपने नवजात शिशु का नाम भी ‘ शक्ति ‘ ही रख दिया है.आज के आधुनिक युग और भागमभाग की जिंदगी में भी कुछ लोग और संस्था ऐसी भी है जो आधी रात को बगैर किसी अपेक्षा के दुसरो की मदत को दौड़ पड़ते है.शक्ति फाउंडेशन इसकी मिसाल कही जा सकती है.

Related Articles

Back to top button