* आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज
अमरावती/ दि. 1- मर जा, तुझे शोभा देता क्या, ऐसा कहते हुए विवाद करने वाली महिला घर से बाहर जाते ही इस विवाद से प्रताडित होकर एक विवाहित महिला ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना मोर्शी तहसील के शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र के धामणगांव में 7 मई की सुबह 5.30 बजे घटी. इस मामले में शिरखेड पुलिस ने 30 मई की रात 9 बजे मृतक के पति की शिकायत पर अनिता नामक महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता की पत्नी व उसी गांव के एक व्यक्ति बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध थे. उनके इस संबंध के बारे में उस व्यक्ति की मां अनिता को भनक लगी. इस वजह से 7 मई की सुबह 5 बजे अनिता शिकायतकर्ता के घर पहुंची. उस समय शिकायतकर्ता की पत्नी घर में अकेली थी. अनिता ने शिकायतकर्ता की पत्नी को अनापशनाप गालियां दी और कहा कि मेरे बेटे के चक्कर में आना तुझे शोभा देता क्या? तेरे लिए तो मौत ही अच्छी है और तु मर जा, ऐसे शब्दों का उपयोग करते हुए विवाद किया. धक्कामुक्की भी की, काफी भलाबुरा कहने के बाद अनिता वहां से निकल गई. अनिता के विपरित शब्दों का उसके मन पर विपरित परिणाम हुआ. यह बात पडोसियों को भी पता चली. जिसकी वजह से उस महिला ने घातक निर्णय लेते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिकायत में उसने यह भी कहा कि, उसकी पत्नी के मौत के लिए अनिता ही जिम्मेदार है, उसी ने ही आत्महत्या के लिए प्रेरित किया. पति की शिकायत पर शिरखेड पुलिस ने अनिता के खिलाफ अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.