अमरावती

मोबाइल नंबर हैक करने वालों से त्रस्त महिला ने लगाई फांसी

रिश्तेदारों की सतर्कता से प्राण बच गए

  • सायबर सेल में शिकायत करने पर भी बंद नहीं हुआ था वॉट्स एप

अमरावती/दि.28 – महिला का मोबाइल नंबर हैक कर उसके मोबाइल पर वॉट्स एप शुरु कर महिला की सभी ओर बनामी करने वाले हैकर्स से त्रस्त होकर महिला ने सोमवार की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. किंतु घर के नागरिकों की सतर्कता से महिला के प्राण बच गए और उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल महिला की तबीयत चिंताजनक रहने की बात पुलिस ने कही.
राजापेठ थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहित महिला का मोबाइल नंबर हैक कर उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात युवक ने वॉट्ए एप शुरु किया और स्टेटस पर महिला का फोटो रखकर हमें लडके नहीं गुलाब पसंद है. इस प्रकार के अलग-अलग आपत्ति जनक शब्द लिखे थे. किंतु महिला वॉट्स एप इस्तेमाल नहीं करती. उसके पास साधा मोबाइल है, बावजूद इसके हैकर ने महिला का मोबाइल नंबर हैक कर महिला की बदनामी की. जिस समय महिला के परिचित व्यक्ति ने स्वयं के मोबाइल पर महिला का स्टेटस देखा तब वह भी हैरान हो गया और उसने महिला के पति को यह बात बताई. इस समय महिला व उसका पति दोनों हैरान हो गए. इस बाबत दोनों ने 21 जुलाई को सायबर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज की. किंतु अभी भी वॉट्स एप बंद न होने से व महिला की बदनामी होने के कारण पति, पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ गया कि महिला ने सोमवार को गुस्से में आकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उस समय घर में अन्य सदस्य रहने से महिला को तत्काल फांसी ने नीचे उतारा और राजापेठ क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती किया. इस बाबत राजापेठ पुलिस को मंगलवार को दोपहर राजापेठ थाने के अधिकारी व एक कर्मचारी महिला का बयान लेने के लिए अस्पताल में गए. किंतु महिला बयान देने की स्थिति में न रहने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया.

Related Articles

Back to top button