अमरावती

वुमन हेल्थ क्लब पर जुर्माना

मनपा की दस्तुरनगर में कार्रवाई

अमरावती/दि.13 – कोरोना के बढते संक्रमण के मद्देनजर महानगरपालिका द्बारा नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई बदस्तुर की जा रही है. इसी के तहत शक्रवार को दस्तुरनगर में वुमन हेल्थ क्लब पर सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के मामले में 8 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया. उसी प्रकार यहां बगैर मास्क के घूम रहे 4 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 500 रु., इस प्रकार कुल 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. यह कार्रवाई स्वास्थ्य निरीक्षक के हडाले, शैलेश डोंगरे, बिटप्यून विकास पचेल, संजय घारु आदि ने की है.

Back to top button