* शहर में धडल्ले से बिक रहा नायलॉन मांजा
अमरावती/ दि. 23– शहर में नायलॉन यानी चायना मांजे की ऑनलाइन व ऑफलाइन बिक्री पर प्रतिबंध रहने के बावजूद भी धडल्ले के साथ चायना मांजे की बिक्री हो रही है और इस मांजे की वजह से हादसे भी घटित हो रहे है. गत रोज स्थानी चिचफैल से राजापेठ की ओर जानेवाले रास्ते पर चायना मांजे की चपेट में आने की वजह से एक महिला का गला कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ में गैलेक्सी हॉस्पिटल के निकट अपनी मां के साथ रहनेवाली 32 वर्षीय महिला शनिवार की रात 8 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर चिचफैल स्थित मरीमाता के मंदिर में दर्शन हेतु जाने निकली. यह महिला जैसे ही बेलपुरा परिसर में पहुंची तो अचानक ही चायना मांजा उसके गले से आकर टकराया और इस मांजे की चपेट में आकर उक्त महिला का गला कट गया. जिससे उक्त महिला की दुपहिया अनियंत्रित हो गई और वह दुपहिया से नीचे गिर पडी. इस समय परिसरवासियों ने तुरंत उक्त महिला को उठाकर इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर राजापेठ पुलिस ने उक्त महिला का बयान दर्ज करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.