अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्घटना में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि 11– राजापेठ थाना क्षेत्र के छत्री तालाब रोड पर पैदल जा रही महिला को एक अज्ञात दुपहिया वाहन चालक ने उडा दिया था. इस दुर्घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई थी. जख्मी महिला की नागपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. राजापेठ पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक गत 18 मार्च को एक महिला छत्री तालाब रोड से किसी के यहां खाना बनाने के लिए शाम को 7 बजे के दौरान पैदल जा रही थी तब गणेश किराणा स्टोअर्स के पास एक अज्ञात एक्टिवा चालक ने अपनी लापरवाही से चलाते हुए महिला को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया. जख्मी महिला को तत्काल रेडीयंट हॉस्पिटल में बर्ती किया गया. लेकिन उपचार में खर्च अधिक रहने से उसे नागपुर ले जाया गया. जहां 21 मार्च को उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई. पांचपावली नागपुर पुलिस ने मामले आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर घटनास्थल अमरावती रहने से डायरी राजापेठ पुलिस को भेज दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button