अमरावतीविदर्भ

मारपीट में घायल महिला की मौत

कारंजा लाड/दि.२५ – शहर के गौतम नगर निवासी महिला की जोरदार हुई मारपीट में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अरुण शिरसाट (गौतम नगर) और आरोपी अमोल खंडारे (जामठी, तहसील मुर्तिजापुर) के बीच विवाह को लेकर विवाद हुआ तब शिकायतकर्ता की मां बिलकीसबाई शिरसाट (५०) बीच बचाव में घायल हो गई. उन्हें २२ सितंबर को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया था. मगर रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. अरुण शिरसाट की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दफा ३०७, ३०२ के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है.

Back to top button