
अंजनगांव सुर्जी/दि.27– समिपस्थ चिंचोना गांव के निकट 26 नवंबर की सुबह 8.30 बजे के आसपास रत्ना श्यामराव वानखडे नामक 50 वर्षीय महिला पर भालू ने जानलेवा हमला किया. जिसके चलते उक्त महिला बुरी तरह से घायल हो गई है.
जानकारी के मुताबिक चिंचोना गांव के पास ही खडकसेवली खेत परिसर में कपास की बिनाई हेतु जा रही महिला मजदूरों पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. इस समय कई मजदूर सुरक्षित बचने हेतु भाग निकले. लेकिन रत्ना वानखडे भालू के हाथ लग गई. जिनके पांव की भालू ने 2 स्थानों पर चमडी फाड दी. इस समय महिला की चीख-पुकार सुनने के बाद गांववासी मौके पर पहुंचे, तो भालू ने पलायन कर लिया. जिसकी वजह से घायल महिला की जान बच गई. पश्चात ग्रामीनों ने रत्ना वानखडे को अंजनगांव सुर्जी स्थित ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. जिसे प्रथमोपचार के पश्चात अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच इस घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग के अधिकारियों ने भालू के हमले में घायल महिला से मुलाकात की.