कावली वसाड में गाज गिरने से महिला की मौत, तीन घायल

धामणगांव रेल्वे तहसील की घटना

* घायलों में दो मासूमों का समावेश
धामणगांव रेल्वे/दि.17 – खेत में काम करते समय बिजली की कडकडाहट के साथ हुई बारिश के दौरान गाज गिरने से एक 65 वर्षीय मजदूर महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना में मृतक महिला की बेटी और उसके एक बेटा और एक बेटी गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उन पर उपचार जारी है. यह घटना धामणगांव रेल्वे तहसील के कावली वसाड ग्राम में शुक्रवार 16 मई की शाम 4.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम कावली वसाड ग्राम निवासी मुन्नाबाई रामदास कवाडे (65) है. जबकि घायलों में मंजूषा रमेश कुमरे (28), सक्षम रमेश कुमरे और दिकराश शेख (3) का समावेश है. बताया जाता है कि, धामणगांव रेल्वे से 8 से 10 किमी दूरी पर स्थित कावली वसाड ग्राम निवासी सदाशिवराव वानखडे नामक किसान के खेत में मुन्नाबाई रामदास कवाडे नामक महिला उसी गांव में रहने वाली अपनी बेटी मंजूषा कुमरे और उसके दो बच्चों के साथ शुक्रवार 16 मई को सुबह काम पर गई थी. अपरान्त 4.30 बजे के दौरान अचानक आसमान में घने बादल छा गये और तेज हवाओं के साथ बिजली की कडकडाहट में हल्की बारिश होने लगी. इस कारण मुन्नाबाई अपनी बेटी और उसके दोनों बच्चे सक्षम और विक्राश के साथ खेत के एक घने पेड के नीचे जाकर खडी हो गई. उसी समय गाज गिरने से मुन्नाबाई कवाडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि मंजूषा कुमरे, उसका बेटा सक्षम कुमरे और बेटी विक्राश शेख गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना का पता चलते ही आसपास के किसान व मजदूरों ने घायलों को तत्काल धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया. पंचनामा कर मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों पर शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button