अमरावती

पुरस्कार के नाम पर महिला को ७७ हजार से लूटा

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १५ – सायबर सेल पुलिस थाने में एक महिला ने दी शिकायत में बताया कि मोबाइल धारक आरोपी ने महिला को कार पुरस्कार लगने का झूठा प्रलोभन देते हुए अलग-अलग कारण बताते हुए ७७ हजार ५०० रुपए भरने लगाकर उनके साथ ऑनलाइन धोखाधडी की. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा ४१९, ४२०, सहधारा ६६ (ड), सूचना व तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button