बडनेरा स्टेशन से लापता महिला यूपी में मिली
अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, पुलिस ने दोनों को पकडा
अमरावती/दि. 13- हैद्राबाद में रहनेवाली एक महिला उपचार के लिए अमरावती आई थी. पश्चात रिश्तेदारों ने उसे बडनेरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठाकर हैद्राबाद के लिए रवाना कर दिया था. लेकिन यह महिला अपने गंतव्य स्थान पर न पहुंचते हुए लापता हो गई थी. मामले की शिकायत बडनेरा रेलवे पुलिस के पास दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए इस महिला को उत्तर प्रदेश से खोज निकाला. बडनेरा जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त रुपसे कार्रवाई करते हुए महिला और उसके प्रेमी को कब्जे में लिया और बडनेरा ले आए.
जानकारी के मुताबिक संबंधित महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान के मुताबिक इस महिला की प्रेमी के साथ इंस्टाग्राम पर नवंबर 2023 में पहचान हुई थी. बाद में दोनों में दोस्ती हुई. मोबाइल कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग पर बात करना शुरू था. 22 जनवरी को जब उसे अमरावती से भागने का मौका मिला तो वह अमरावती से तिरूपति ट्रेन से नांदेड उतरी. जहां से वह सीधे राजस्थान अपने प्रेमी के पास गई. कुछ दिन वहां रहने के बाद कंपनी में इस बात का पता चलते ही संबंधित व्यक्ति को कंपनी से निकाल दिया गया. बाद में उसका प्रेमी और महिला मथुरा, काजगंज, मोहनपुरा जैसे विविध परिसर में रहने लगे. रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मोहनपुरा पुलिस थाने से संपर्क कर महिला व उसके प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. यह महिला न लापता हुई और न अपहरण किया गया था, ऐसा पुलिस ने बताया हैं.