अमरावती

अस्पताल परिसर में महिला से छेडछाड

गाडगे नगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – शहर के पंचवटी चौक स्थित डॉ.पंजाबराव देशमुख अस्पताल परिसर में गुरुवार की शाम महिला के साथ छेडछाड किये जाने का मामला सामने आया है. पीडित महिला की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने छेडखानी करने वाले के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पीडित महिला व उसकी सास डॉ.पंजाबराव देशमुख अस्पताल के डायलीसीस रुम में चेकअप के लिए पहुंची थी. महिला अपनी सास को डायलीसीस रुम में छोडकर बाहर बरामदे में बैठी थी. तभी अस्पताल परिसर में मोटरसाइकिल नंबर एमएच 30/एन-5876 से एक अनजान व्यक्ति पहुंचा और वह बरामदे में बैठी महिला के बगल में बैठ गया. इस दौरान वह हंसते हुए महिला के साथ बातचीत करने लगा. तभी महिला उस अनजान व्यक्ति के साथ थोडी बातचीत कर वहां से उठकर दूसरी जगह जाकर बैठ गई, लेकिन वहां पर भी वह अनजान व्यक्ति पहुंचा और आसपास कोई नहीं रहने से महिला का हाथ पकडकर छेडछाड की. महिला व्दारा शोर मचाने के बाद वह वहां से फरार हो गया. महिला की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने धारा 354, 354 ड के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button