अमरावतीमहाराष्ट्र

जादू-टोना के संदेह पर महिला से छेडछाड

अमरावती /दि. 29– जादू-टोना करने का संदेह व्यक्त कर एक महिला से छेडछाड कर गालीगलौच करने की घटना चिखलदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को उजागर हुई. इस प्रकरण में पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम शिवा सुरेश दारसिंबे (23) है.
जानकारी के मुताबिक पीडित 55 वर्षीय महिला और उसकी सास घर में काम व्यस्त थी. उस समय शिवा दारसिंबे घर के सामने पहुंचा. उसने महिला के साथ गालीगलौच शुरु कर दी. इस कारण महिला घर के बाहर निकली. तब शिवा ने उस पर जादू-टोना का आरोप करते हुए उसके तीन बेटों को मार देने का आरोप कर गालगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी. साथ ही महिला के साथ अश्लील हरकते करते हुए उससे छेडछाड की. इस घटना के बाद पीडित महिला ने चिखलदरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिवा दारसिंबे के खिलाफ महाराष्ट्र नरबली और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. कुछ दिन पूर्व ही चिखलदरा तहसील के रेट्याखेडा में एक वृद्ध महिला के साथ जादू-टोना करने के संदेह पर बेदम मारपीट की गई थी. उसके गले में चप्पल का हार डालकर और मुंह पर कालिख पोतकर उसका गांव में जुलूस निकाला गया था.

Back to top button