अमरावतीमुख्य समाचार

वल्लभनगर की महिला बच्ची के साथ लापता

अमरावती/दि.3 – खोलापुरी गेट थानांतर्गत वल्लभनगर नं. 2 में अरिहंत जैन के घर किराए से रह रही रेणुका रोशन महाजन और उनकी 8 साल की बेटी सोनाक्षी गत 19 नवंबर से लापता होने का मामला उजागर हुआ है. मां-बेटी का पता न लगने से पुलिस को इत्तला की गई है. पुलिस तलाश में जुटी है. बताया गया कि, दोनों मां-बेटी गत 19 नवंबर को सुबह 10.45 बजे के दौरान घर से किसी को खबर किये बगैर चले गये. फिर काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चला पाया. खोलापुरी गेट पुलिस ने मां-बेटी का हुलिया जारी किया है. उनके बारे में कोई जानकारी रहने पर सूचित करने कहा गया है. 26 साल की रेणुका महाजन गौरवर्णिय, 5 फीट उंची, गोल चेहरा, मध्यम बांधा, बाल काले, बडी आंखे और सीधे हाथ के पंजे बर रोशन नाम, अंग्रेजी में गोदा हुआ है, घर से निकलते समय सफेद रंग की सलवार कुर्ती पहनी थी. 8 साल की सोनाक्षी गोरी और मजबूत बांधा की है. 3 फीट उंची है. उसने घर से जाते समय पीले रंग का फ्रॉग पहना था.

Back to top button