विदर्भ एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला यात्री का हंगामा
बिना टिकट चढ गई थी एसी फर्स्ट क्लास के कोच में

* टिकट मांगे जाने पर टीटीई से की हुज्जतबाजी
* सहयात्रियों को भी जमकर धमकाया, मामला दर्ज
अमरावती/दि.14 – विगत 7 अप्रैल को धामणगांव रेलवे स्टेशन से विदर्भ एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास में सवार हुई एक बुरखाधारी महिला ने टीटीई द्वारा टिकट मांगे जाने पर जमकर हुज्जतबाजी की और सहयात्रियों को भी एक-एक कर देख लेने की धमकी दी. जिसके चलते विदर्भ एक्सप्रेस के एसी कोच में अच्छा-खासा हंगामा मचा रहा. वहीं शेगांव पहुंचते ही उक्त महिला एसी कोच से उतरकर तुरंत ही एक अन्य कोच में सवार हो गई और आगे की यात्रा पर रवाना हुई. ऐसे में अब शेगांव रेलवे पुलिस इस महिला की तलाश कर रही है. साथ ही इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 7 अप्रैल धामणगांव रेलवे स्टेशन से मुंबई जानेवाली विदर्भ एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास कोच में एक बुरखाधारी महिला सवार हुई तथा एक सीट पर जाकर बैठ गई. यह ट्रेन जब बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर आगे की यात्रा पर रवाना हुई तो टीटीई ने कोच में पहुंचकर उक्त महिला से उसका टिकट मांगा तो महिला ने टिकट दिखाने की बजाए टीटीई के साथ जोर-जोर से विवाद करना शुरु कर दिया. ऐसे में टीटीई ने ट्रेन में सवार रेलवे पुलिस के कर्मचारियों को बुला लिया. परंतु इस समय कोई महिला पुलिस कर्मी ड्यूटीपर नहीं थी. जिसका फायदा उठाते हुए उक्त महिला ने टीटीई सहित रेलवे स्टाफ को धमकाना भी शुरु किया. साथ ही इस समय मामले में हस्तक्षेप करने का प्रयास करनेवाले सहयात्रियों को भी उक्त महिला ने एक-एक कर देख लेने और काटकर फेंक देने की धमकी देनी शुरु की. जिसके चलते ट्रेन में मौजूद आरपीएफ पुलिस कर्मियों इसकी जानकारी वायरलेस के जरिए नियंत्रण कक्ष को दी और नियंत्रण कक्ष ने शेगांव पुलिस को सूचित किया. जिसके चलते विदर्भ एक्सप्रेस के शेगांव पहुंचते ही उक्त महिला को रेलवे पुलिस की महिला कर्मचारियों ने जैसे-तैसे ऐसी कोच से नीचे उतरवाया. परंतु उक्त महिला तुरंत ही पुलिस को चकमा देकर उसी ट्रेन के एक अन्य डिब्बे में सवार हो गई और आगे की यात्रा पर रवाना भी हो गई. ऐसे में शेगांव आरपीएफ ने उक्त महिला के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही उसकी खोजबीन करनी शुरु की है. इस बारे में जानकारी देते हुए शेगांव आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक शांताराम हरने ने कहा कि, उक्त महिला को जल्द ही पकड लिया जाएगा. इसी बीच इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.