अमरावती/दि.5 – नागपुर से घर आने हेतु प्राइवेट टैक्सी के तौर पर कार में सवार हुई महिला के साथ कार चालक द्वारा जान-पहचान बढाने के उद्देश्य से बातचीत करने के साथ ही उसके साथ चलती कार में छेडखानी किये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर मिली शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने मुंतजीर खान मतीन अहमद खान (27, नालसाबपुरा) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 24 वर्षीय विवाहिता नागपुर स्थित एक आईटी कंपनी में प्राइवेट जॉब करती है. जिसे 4 सितंबर की दोपहर नागपुर से अमरावती आना था. ऐसे में उसने नागपुर के रवि नगर चौक पर पहुंचकर वहां मौजूद इर्टिका कार क्रमांक एमएच-05/डीएस-0612 के चालक से अमरावती पहुंचा देने और घर तक छोड देने को लेकर किराए की बात तय की. जिसके बाद वह उस कार में बैठकर नागपुर से अमरावती के लिए रवाना हुई. इस समय उस कार में अन्य कुछ यात्री भी सवार थे और दोपहर 3 बजे के आसपास नागपुर से रवाना होकर शाम 5.45 बजे के आसपास अमरावती पहुंचने के बाद कार में सवार अन्य यात्री पंचवटी चौक पर उतर गये. जिसके बाद उक्त महिला कार में अकेली रह गई. जिसे लेकर कार चालक उसके घर की ओर छोडने निकला. परंतु कार जैसे ही दस्तुर नगर परिसर पहुंची, तो कार चालक ने चलती कार में ही उक्त महिला से बातचीत करते हुए जानना चाहा कि, वह जॉब करती है क्या, शादीसुदा है क्या, अकेली रहती है क्या. इसके साथ ही आप मुझसे फ्रेंडशीप करोगे क्या पूछते हुए कार चालक ने उक्त महिला यात्री की कमर और जांघ पर हाथ लगाया. जिससे उक्त महिला बुरी तरह से घबरा गई. लेकिन वह ड्राइवर कुछ कम ज्यादा न करे, इस डर के चलते उसने उसके साथ नरमाई से बात करते हुए उसे घर तक छोड देने हेतु कहा. लेकिन इसके बावजूद भी कार चालक उसके साथ जबरन छेडछाड करता ही रहा. इसी समय उक्त विवाहिता को एमआईडीसी रोड पर उसके पिता दिखाई दिये. जिन्हें देखते ही उक्त महिला यात्री ने कार चालक से कार तुरंत रोकने हेतु कहा और कार से नीचे उतरकर पूरा मामला अपने पिता को बताया. जिसके बाद उसके पिता ने उक्त कार चालक को जमकर आडे हाथ लेते हुए उसके नाम व पते के बारे में पूछताछ की, तो उसने अपना नाम मुंतजीर खान मतीन अहमद खान (27, नालसाबपुरा) बताया. जिसके बाद उक्त महिला यात्री अपने पिता सहित उस कार चालक को अपने साथ लेकर राजापेठ पुलिस थाने पहुंची और उक्त कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया. मामले की जांच जारी है.