अमरावतीमहाराष्ट्र

शराब के नशे में महिला पुलिस ने चलाई कार

बाइक को टक्कर मारकर दो को किया घायल

पुलगांव/दि.24– महिला पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाकर दुपहिया वाहन को टक्कर मारी. जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए. उनका इलाज जारी है. नागरिकों ने महिला पुलिस को रोककर हडकाने पर महिला पुलिस उल्टा रौब दिखाकर वहां से भाग निकली. रामनगर पुलिस थाने में इस दुर्घटना की शिकायत दर्ज हुई है. नागरिको ने कार रोककर महिला को टोकने पर वह शराब के नशे में धुत पाई गई. कार की पिछली सीट पर एक पुलिस भी शराब के नशे में सोया हुआ दिखाई दिया. मोबाइल पर उसकी शूटिंग कर एक व्यक्ति ने एक्सीडेंट कैसे हुआ. शराब पीकर कार कैसे चलाती हो, ऐसे सवाल पूछे.

वर्धा जिला गांधी जिले के रूप में पहचाना जाता है.यहां पर शराब बंदी लागू है और उसी वर्धा शहर मेें जिन पर शराब बंदी के नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी है, वही पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में वाहन चलाकर दूसरों को टक्कर मारकर घायल कर देते है. यह कहां तक उचित है. ऐसे पुलिस कर्मियों पर क्या प्रशासन कडी कार्रवाई करेगा, ऐसा सवाल नागरिक पूछ रहे है.

Related Articles

Back to top button