अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महिला पुलिस कर्मी से गालीगलौच कर दी जान से मारने की धमकी

अमरावती/दि.30 – शहर पुलिस आयुक्तालय में हेडकांस्टेबल पद पर कार्यरत 39 वर्षीय महिला पुलिस कर्मी को उसकी परिचित महिला के पति ने मोबाइल पर फोन करते हुए तथा वॉटस्ऐप पर मैसेज भेजकर गालीगलौच करने के साथ ही जान से मार देने की धमकी दी है. इस मामले की शिकायत मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवारा परिसर निवासी हर्षल जोशी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उक्त महिला पुलिस कर्मी की बेटी शहर की एक नामांकित स्कूल में पढती है. जहां पर बेटी की सहपाठी रहनेवाली छात्रा की मां के साथ उक्त महिला पुलिस कर्मी का परिचय हुआ. जिसने उसे बताया कि, वह अपने पति हर्षल जोशी द्वारा की जानेवाली प्रताडना से तंग आ चुकी है. ऐसे में उक्त महिला पुलिस कर्मी ने उसे पुलिस थाने जाकर पति के खिलाफ शिकायत देने की सलाह दी थी. परंतु दो माह पहले उक्त महिला अपने दो बच्चों को लेकर उक्त महिला पुलिस कर्मी के घर आ गई और रातभर रुकने के बाद अगले दिन सुबह अपने मायके जाने की बात कही. जिसके बाद अगले दिन सुबह जब उक्त महिला पुलिस कर्मी ने अपने मोबाइल पर हर्षल जोशी का स्टेटस देखा तो पता चला कि, हर्षल जोशी ने अपने दोनों बेटियों के लापता रहने की बात स्टेटस पर रखी है. जिसके चलते उक्त महिला पुलिस कर्मी ने हर्षल जोशी को फोन करते हुए बताया कि, उसकी पत्नी व दोनों बेटियां उसके घर पर सकुशल है. जिसके उपरांत उक्त महिला पुलिस कर्मी उन तीनों को लेकर खोलापुरी गेट पुलिस थाने पहुंची. जहां से उक्त महिला व उसकी दोनों बेटियां एक बार फिर उक्त महिला पुलिस कर्मी के घर पर आई और फिर अपने मायके नागपुर चली गई. इसके करीब 15-20 दिन बाद उक्त महिला पुलिस कर्मी के मोबाइल पर हर्षल जोशी ने वॉटस्ऐप मैसेज भेजते हुए अपनी पत्नी व दोनों बेटियों के बारे में पूछताछ कर जानकारी मांगी, तो उक्त महिला पुलिस कर्मी ने हर्षल जोशी को साफ शब्दों में समझाया कि, वह इस बारे में सीधे अपनी पत्नी व दो बेटियों से बात करें तथा बार-बार उसे बिना वजह मैसेज न भेजे. तो हर्षल जोशी ने उक्त महिला पुलिस कर्मी को मोबाइल फोन करने के साथ ही वॉटस्ऐप मैसेज भेजते हुए जबरदस्त गालीगलौच कर जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही उक्त महिला पुलिस कर्मी की बदनामी करनेवाला स्टेटस अपने मोबाइल पर भी रखा. जिसे लेकर उक्त महिला पुलिस कर्मी ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने हर्षल जोशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 351 (2) व 352 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Back to top button