सिंदूर लगाने झुके बच्चे को महिला ने धकेला कुएं में
वर्धा में हुआ नरबली देने का प्रयास
वर्धा /दि.26– स्थानीय नालवाडी परिसर में रहने वाली महिला ने अंधश्रद्धा के चलते 12 वर्षीय बच्चे की नरबली देने का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक उक्त महिला ने उस बच्चे को कुएं पर सिंदूर लगाने हेतु कहा तथा वह बच्चा जैसे ही सिंदूर लगाने के लिए झूका, तो उक्त महिला ने उक्त बच्चे को कुएं में धकेल दिया तथा वहां से भाग निकली. यह तो उस बच्चे का नसीब अच्छा था. जिसकी वजह से उसने कुएं में लटकी रस्सी को पकडकर अपनी जान बचाई. पश्चात यह मामला सामने आने पर वर्धा पुलिस ने शारदा राजू वरके नामक महिला के खिलाफ जादू-टोना विरोधी कानून के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक नालवाडी के नागसेन नगर में रहने वाला 12 वर्षीय बच्चा अपने घर के पास खडा रहकर पतंग उडा रहा था. तभी उसके पडौस में रहने वाली शारदा वरके ने उसे कोई काम रहने की बात कहते हुए बुलाया और अपने साथ लेकर कुएं के पास पहुंची. जहां पर उसने उक्त बच्चे को कुएं पर सिंदूर लगाने हेतु कहा. इस समय वह बच्चा जैसे ही कुएं की मुंडेर के पास सिंदूर लगाने हेतु झूका, वैसे ही पीछे खडी महिला ने उसे धक्का मारकर कुएं में धकेल दिया और वहां से भाग गई. पश्चात उक्त बच्चे ने कुएं में लटकी रस्सी का सहारा लिया और वह जैसे-तैसे रस्सी पर चढकर कुएं से बाहर निकला. पश्चात अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई. जिसे सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया और बच्चे की मां ने तुरंत ही उक्त महिला के खिलाफ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.