काकडा में महिला के साथ दुराचार
अमरावती/ दि. 24– पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत काकडा गांव में सुमित मुनिदास झोले (21) नामक युवक ने अपने पडोस में रहनेवाली महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुराचार किया. महिला की शिकायत पर पथ्रोट पुलिस ने सुुमित झोले के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक काकडा गांव में रहनेवाली महिला के पति व ससुर 21 दिसंबर की रात फसल की सिंचाई हेतु खेत में गये थे और जाते वक्त घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाई थी. उस समय उक्त महिला अपनी 9 वर्षीय बच्ची के साथ घर के भीतर सो रही थी. इसी दौरान सुमित झोले ने उक्त महिला के घर में घुसकर उसे नींद से जगाया. जिसे देखते हुए महिला हडबडा गई और उसने सुमित झोले को अपने घर से बाहर चले जाने के लिए कहा. लेकिन सुमित झोले ने उक्त महिला की बदनामी करने की धमकी देते हुए उसके साथ जोर जबर्दस्ती की और फिर वहां से चला गया. इस बात की जानकारी उक्त महिला ने अपने पति व ससुर को खेत से घर लौटने पर दी. जिसके बाद उक्त महिला ने 22 दिसंबर को पथ्रोट पुलिस थाने पहुंचकर सुमित झोले के खिलाफ शिकायत दर्ज की. जिसके आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए पथ्रोट पुलिस ने सुमित झोले को गिरफ्तार किया. मामले की जांच जारी हैं.