चलती बस में महिला से दुराचार

अमरावती/दि.1 – स्थानीय राहुल नगर परिसर में रहनेवाली 30 वर्षीय महिला ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि, दिसंबर 2024 में अनुप गणेश वानखडे (35, प्रभु कॉलोनी, महादेव खोरी रोड) ने उसके साथ सडक पर दौडती लक्झरी बस में जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए तीन बार उसके साथ दुराचार किया. राजापेठ पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला एवं अनुप वानखडे के बीच पहले से प्रेमसंबंध थे तथा उन्होंने कोर्ट मैरेज किया था. परंतु अनुप वानखडे के परिवार द्वारा विरोध किए जाने के चलते अनुप वानखडे ने अदालत से तलाक के दस्तावेज हासिल किए थे. परंतु 19 दिसंबर 2024 को अनुप वानखडे ने पीडिता को दुबारा विवाह करने से संबंधित बाते कहते हुए अपने साथ चलने कहा और दोनों एक निजी लक्झरी बस में सवार हुए. जिसके बाद अनुप वानखडे ने पीडिता की मर्जी के बिना उसके साथ तीन बार शारीरिक संबंध बनाए. इसके कुछ दिन बाद जब पीडिता ने अनुप वानखडे से विवाह के बारे में पूछा तो अनुप वानखडे ने कहा कि, अब उसका उसके साथ कोई संबंध नहीं है और दोनों का अलगाव हो चुका है. जिसके चलते पीडिता ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (1), 64 (2) (एम), 67 व 69 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.