घर लौट रही महिला से दुराचार

अमरावती/दि.20 – धारणी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत यात्रा से अपने गांव की ओर लौट रही महिला को अकेली पाकर गांव में ही रहनेवाले युवक ने उसके साथ जोरजबरदस्ती की और फिर मौके से फरार हो गया. धारणी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय फिर्यादी महिला अपने दो बेटों के साथ दुपहिया वाहन पर ट्रिपलसीट सवार होकर कारा गांव की यात्रा में गई थी. जहां से वापिस लौटते समय हाथ में मिट्टी का मटका रहने के चलते वह अपने बेटों के साथ वाहन पर ट्रिपलसीट सवार होकर नहीं आ पाई. ऐसे में उसके बेटे दुपहिया वाहन पर डबलसीट सवार होकर घर जाने हेतु निकले और उक्त महिला पैदल ही अपने गांव की और जा रही थी. इसी दौरान उक्त महिला के ही गांव में रहनेवाला शिवलाल छोटेलाल धांडे (21) उक्त महिला को रास्ते में मिला और उसके साथ ही गांव लौटने की बात कही. इसी दौरान एक सनसान जगह पर शिवलाल धांडे ने उक्त महिला को धक्का देकर जमीन पर गिराया और उसके साथ जोरजबरदस्ती करने लगा. इसी दौरान फिर्यादी महिला के बेटे को दुपहिया वाहन पर सवार होकर आता देख शिवलाल धांडे वहां से भाग निकला. पश्चात फिर्यादी महिला की शिकायत के आधार पर धारणी पुलिस ने बीएनएस की धारा 64, 115 (2), 351 (2), 351 (3) व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.