अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महिला सरपंच को 36 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडा

भातकुली तहसील के सोनारखेडा ग्राम की घटना

अमरावती /दि.12- निर्माणकार्य के बिल निकालने के बाद पुरस्कार के तौर पर शिकायतकर्ता ठेकेदार से 36 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाली महिला सरपंच को एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई भातकुली तहसील में आने वाले सोनारखेडा ग्राम में घटित हुई. पकडी गई महिला सरपंच का नाम सोनू मुरलीधर सोलंके (30) है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ठेकेदार को भातकुली तहसील के सोनारखेडा गांव में सरपंच सोनू सोलंके ने विविध काम दिलवाने के लिए सहायता की. इन सभी निर्माण कार्यों के बिल भी ठेकेदार को मिल गये. लेकिन पुरस्कार के तौर पर महिला सरपंच सोलंके ने शिकायतकर्ता से 41 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. लेकिन बाद में 36 हजार रुपए देना निश्चित हुआ. इसके मुताबिक ठेकेदार ने अमरावती एसीबी कार्यालय पहुंचकर 10 फरवरी को शिकायत दर्ज की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी के निरीक्षक संतोष तागड, योगेशकुमार दंदे, जमादार विनोद धुले, राजेश मेटकर, अंमलदार आशीष झांभोले, चित्रलेखा वानखडे, विद्या पाटिल, गोवधन नाईक और बहिरट के दल ने मंगलवार को दोपहर में सोनारखेडा में जाल बिछाकर महिला सरपंच सोनू सोलंके को शिकायतकर्ता से 36 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. इस कार्रवाई से सोनारखेडा गांव में खलबली मच गई है.

Back to top button