केवायसी का प्रलोभन दिखाकर महिला को लगाया चुना
बैंक की जानकारी हासिल कर ऑनलाइन निकाले 58 हजार रुपए
अमरावती/ दि.1 – बैंक खाते की केवायसी कराने का प्रलोभन देकर ठगबाज ने बैंक खाते की गुप्त जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद महिला के बैंक खाते से 58 हजार रुपए दूसरे खाते में ट्रान्सफर कर महिला के साथ धोखाधडी की. यह घटना धामणगांव तहसील के दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र के हिंगणगांव कापसारखेड में घटी.
गांव की एक 26 वर्षीय महिला का बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता है. महिला के मोबाइल नंबर पर 3 दिन पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क साधा. बैंक की केवायसी के लिए जानकारी चाहिए, इसके लिए ठगबाज ने बैंक खाते से संबंधित जानकारी मांगी. जानकारी नहीं दी, तो महाराष्ट्र बैंक का खाता बंद होगा, इसपर बैंक के दोनों खातों के एटीएम कार्ड के 16 आंकडे महिला ने उस अज्ञात ठगबाज को दिये. साथ ही दोनों एटीएम कार्ड का पीनकोड नंबर भी महिला ने उस ठगसेन के साथ शेअर किये. जिसके कारण महिला के बैंक के दोनों खाते में से एक खाते से 48 हजार और दूसरे खाते से 10 हजार ऐसे 58 हजार रुपए अपने खाते में ट्रान्सफर कर ठगबाज ने धोखाधडी की. इसपर महिला ने दत्तापुर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.