पति से विभक्त महिला को विवाह का झांसा देकर बनाया गर्भवती
अमरावती/दि.7 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 23 वर्षीय तलाकशुदा युवती को अपने प्रेमजाल में फांसने के साथ ही उसे विवाह का झांसा देकर गर्भवती बना देने के मामले में सौरभ घरडे (28, कल्याण नगर) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक किसी अन्य शहर से वास्ता रखने वाली उक्त युवती 2023 से पहले अपने पति के साथ कल्याण नगर परिसर में रहा करती थी, जिसे अपने पति से 6 वर्ष की बच्ची भी है. साथ ही कल्याण नगर परिसर में रहते समय इस युवती का अपने घर के पास ही रहने वाले सौरभ घरडे से जान पहचान हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध भी स्थापित हुए थे. जिसके बाद वर्ष 2023 में उक्त युवती अपने पति से अलग होकर बाहरगांव रहने हेतु चली गई. जिसके बाद सौरभ घरडे उक्त युवती को बार-बार फोन किया करता था और कहा करता था कि, अगर वह अमरावती वापिस नहीं आएगी, तो वह खुद की जान का कम ज्यादा कर लेगा. ऐसे में 31 दिसंबर 2023 को उक्त युवती सौरभ से मिलने हेतु अमरावती आयी, तो सौरभ उसे अपनी रुम पर लेकर गया और उसके साथ विवाह करने का वादा करते हुए उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाये. यह सिलसिला काफी लंबे समय तक चलता रहा. जिसके चलते उक्त युवती एक माह की गर्भवती हो गई. ऐसे में उसने सौरभ पर अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव बनाना शुरु किया, तो सौरभ विवाह करने की बात से मुकर गया. साथ ही 6 मई को सौरभ ने उक्त युवती के साथ लात-घूसों से पिटाई भी की. जिसके चलते उक्त युवती ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादंवि की धारा 376 (2) (एम) तथा 323 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.