अमरावतीमुख्य समाचार

महिला को मृत दर्शाकर बेच डाला पौने तीन करोड का खेत

4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/ दि.19 – एक विवाहित महिला को मृत दर्शाकर उसकी मिल्कियत वाले खेत को करीब 2 करोड 74 लाख 20 हजार रुपए में बेच दिया गया. यह बात पता चलते ही दस्तावेजों पर मृत दर्शायी गई महिला तुरंत गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंची और उसने अपनी शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने 18 जनवरी की शाम चार लोगों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधडी से संबंधित अपराध दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला के ससूर के नाम पर मौजे तारखेडा में 90 आर व मौजे अकोली में 0.69 आर जमीन है. इस जमीन के उत्तराधिकारी के तौर पर शिकायतकर्ता महिला भी शामिल है. परंतु चार लोगों ने आपसी मिलीभगत करते हुए षडयंत्र रचकर उक्त महिला को दस्तावेजों पर मृत दर्शाते हुए वारस हक प्रमाणपत्र तैयार किया और उसके आधार पर दोनों कृषि जमिनों की 2.74 करोड रुपए में परभारे विक्री की गई. यह सारा मामला 27 अगस्त 2020 से 22 दिसंबर 2022 के दौरान घटित हुआ. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने मनोहर संपतराव नाइक (75, रुख्मिणीनगर), रोशन राजेंद्र नाईक (28, अकोली), शुभम राजेंद्र नाईक (24, अकोली) तथा एक महिला ऐसे कुल चार लोगों के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का मामला उजागर किया है.

Related Articles

Back to top button