अमरावती

आभूषण की दुकान से महिला ने चुराये ७० हजार के गहने

अचलपुर के देवली परिसर की घटना

  • नकाब पहनकर दुकान में आयी थी महिला

परतवाडा/दि. २७ – इन दिनों महिलाओं व्दारा चोरी किये जाने की घटनाएं भी तेजी से सामने आ रही है. खरीदी के नाम पर हाथ सफाई में वे महिलाएं काफी माहीर होती है, ऐसी ही एक घटना अचलपुर-देवली में उजागर हुई. दशहरे के अवसर पर बाजार में काफी भीड थी. इसी बात का लाभ उठाते हुए नकाब पोश महिला ने आभूषण खरीदने के नाम पर ७० हजार रुपए के गहने चुरा लिये और वहां से महिला फरार हो जाने की जानकारी सामने आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर पुलिस थाना क्षेत्र के देवली परिसर में आभूषण की दुकान है. २४ अक्तूबर शनिवार की सुबह ११ बजे दशहरे के अवसर पर खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड लगी थी. इस समय बुरखा पहनकर एक महिला दुकान पर पहुंची, सामग्री खरीदने के लिए देखने लगी. दुकानदार को बातों में उलझाया, दशहरे की भीड के कारण अन्य ग्राहकों को भी दुकानदार सामग्री दिखा रहा था, इसका लाभ उठाते हुए नकाब पोश महिला ने बडी चालाकी से हाथ सफाई दिखाते हुए चंद पल में सोने के ३० मनी, १४ ग्राम कान के झुमके चुरा लिये. इसके कीमत ७० हजार रुपए बताई गई. इसके बाद महिला दुकान से फरार हो गई. महिला के जाने के कुछ देर बात चोरी होने की बात समझ में आते ही दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगाला तब बुरखाधारी महिला चोरी करते हुए स्पष्ट दिखाई दी. उसकी शिकायत पर पुलिस ने बुरखाधारी महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Back to top button