अमरावती

महिला का गहनों से भरा पर्स चुराया

परतवाडा/ दि.30 – स्थानीय तहसील कार्यालय रोड पर ऑटो में बैठकर गांधीपुर की ओर जाते समय 56 वर्षीय महिला के पास बैठी एक अज्ञात महिला ने बैग बाजू में रखनेे को कहा. इस दौरान उस अज्ञात महिला ने बैग में रखा छोटा पर्स बडी सफाई के साथ चुरा लिया. उस पर्स में 7 ग्राम सोने के गहने, 4 हजार रुपए नगद, ऐसे कुल 32 हजार रुपए का माल रखा था. इस शिकायत पर पुलिस ने चोर महिला की तलाश शुरु की है.

Back to top button