-
फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २३ – शहर के चैतन्य कॉलोनी स्थित जन स्मॉल फाईनान्स बैंक लिमिटेड कार्यालय में गुरुवार को नवसारी की महिला आरपीआई के पदाधिकारियों के साथ जा धमकी. अधिकारियों से पूछताछ करने पर गुमराह करने वाले जवाब दिये. इसके कारण महिला ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी. चैतन्य कॉलोनी में जन स्मॉल फाईनान्स बैंक लिमिटेड का कार्यालय है. इस कार्यालय के अधिकारियों ने परिसर व शहर के अन्य भाग की महिलाओं को ४० हजार रुपए कर्ज देने का आश्वासन दिया. जिसके कारण कुछ महिलाओं ने कंपनी में १० हजार रुपए भरें मगर उन्हें कर्ज नहीं मिला तब कर्ज कब मिलेगा, इस बारे में कर्मचारियों को फोन किया गयाा. उन्होंने गुमराह करने वाला जवाब देते हुए मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाला. आखिर आरपीआई के शहराध्यक्ष एड.उमेश इंगले को जानकारी दी. कार्यकर्ताओं के साथ महिला कार्यालय में पहुंंची और फ्रेजरपुरा पुलिस को जानकारी दी. मगर कार्यालय में अधिकारी नहीं आये तब महिला व कार्यकर्ताओं ने वहां नारेबाजी करते हुए कार्यालय में ताला लगाकर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचे. उस समय आशा टेंभुर्णे ने कंपनी के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी. इस समय आरपीआई के इंगले के अलावा मनोज थोरात, सागर गवई, संजय गायकवाड, लाला तिवारी, सिध्दार्थ तंतरपाले, सचिन मोहोड, नंदिनी गायकवाड, सुनंदा सरदार, वर्षा गवई समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थी.