* सुंदरलाल चौक की घटना
अमरावती/दि.16-घटनास्थल सुंदरलाल चौक. समय रात 10.30 बजे का. पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल आती है कि, एक विवाहिता ने चूहामार जहर खा लिया. उसे बचाने के लिए नियंत्रण कक्ष से क्षेत्र की सीआर वैन को भेजा जाता है. दौडधूप कर उस महिला को बचा लिया जाता है.
इस प्रकार का नाटकीय घटनाक्रम गत रात हुआ. विवाहिता को पुलिस की तत्परता से बचाया गया. उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. महिला की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है.
जानकारी के अनुसार किसी कॉलर ने कंट्रोल रुम 112 पर सूचना दी थी. एक विवाहिता ने विष प्राशन कर लिया है, तडप रही है. तुरंत पीसी नीलेश, डीपीसी सोहेल की लोकेशन लेकर उन्हें सुंदरलाल चौक भेजा गया, जहां ऑटो रिक्शा से विवाहिता को ले जाया जा रहा था. पुलिस वैन ने ऑटो रिक्शा को रोककर पीडिता को अपने वाहन में लिया और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार शुरु किया गया. महिला 29 साल की है. उसे एक 11 वर्ष की बेटी है. सास-ससुर भी है. ऐसे में पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो, उसने पति पर दूसरी महिला से प्रेमसंबंध रखने का आरोप किया. यह भी आरोप लगाया कि, ऑटो रिक्शा चलाकर जो कमाई होती है, वह उस महिला को दे रहा है. इसलिए पति-पत्नी के बीच रोज झगडे टंटे हो रहे है. इसलिए चूहा मारने वाला जहर खा लिया था. जांच व मदद हेकॉ 1155, पीसी 806 व ड्यूटी ऑफिसर एचसी सुभाष 1280 ने की.