इर्विन से मंगलसूत्र और मोबाइल चुराने वाली महिला कब्जे में
क्राइम ब्रांच यूनिट-1 की कार्रवाई

अमरावती/दि.13 – जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग से मंगलसूत्र और मोबाइल चुराने वाली एक महिला को क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने 12 मार्च को गिरफ्तार कर लिया. उसके द्वारा चोरी किया माल जब्त किया गया है. पूछताछ में उसने तीन घटनाओं की कबूली दी है.
अमरावती शहर की रहने वाली एक महिला 13 फरवरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में गई थी. डॉक्टरों ने उसे एक्सरे निकालने के लिए कहा तब संबंधित महिला एक्सरे विभाग में गई. उस समय उसने अपना मंगलसूत्र और मोबाइल बाजू में रखा था. 52 हजार का यह माल किसी ने चूरा लिया. यह बात ध्यान में आने पर उसने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की. क्राइम ब्रांच यूनिट-1 भी मामले की जांच कर रही थी. जांच में इस घटना में एक महिला का हाथ रहने की बात सामने आते ही उसे कब्जे में लिया गया. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे ने की.